मौन का आसमान होता है,
आंसुओं में बयान होता है।
है उससे जाना बहुत मुश्किल,
दर्द तो बेजुबान होता है।
***************************
ना तो अपनी है न पराई है,
साँस दर साँस ये समाई है।
मौत अपना पता नहीं देती,
इसकी सबसे ही आशनाई है।
***************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment