कहो कोई कब तक ये हँस करके टाले
जहाँ ने सदा हम पे पत्थर उछाले
लगाता है ठोकर जिन्हें ये ज़माना
उन्हें बढ़ के कोई गले से लगा ले
बड़ी मुश्किलों से तुझे मिल सकी है
मोहब्बत की दौलत छुपा ले,छुपा ले
न दस्तक ही देंगे न आवाज़ होगी
दबे पांव आयेंगे ग़म आने वाले
इसे ज़िद कहो या की फ़ितरत हमारी
की कांटे भी खुद फूल बन कर निकाले
करें क्या शिकायात हम अपनी किसी से
सभी ले के बैठें हैं खुद अपने छाले
सभी ले के बैठें हैं खुद अपने छाले
'रमा' में भी आंसू का दरिया बहा है
उसे आज चाहे तो सागर चुरा ले
No comments:
Post a Comment