अब सुहानी शाम गहराने लगी है
चाँदनी ये मुझको समझाने लगी है
लो हवा के होंठ भी गाने लगे हैं
याद अपनों की बहुत आने लगी है
अपनी पलकों का ही घूँघट ओढ़कर अब
चुपके-चुपके आँख शरमाने लगी है
क्या हुआ है जो मेरी आँखों की गागर
आँसुओं का नीर छलकाने लगी है
बन्द कमरे में घुटी ये साँस मेरी
ज़िन्दगी का द्वार खटकाने लगी है
फूल-सी आँखों में अब तक खिल रही थी
क्यों दिये की लौ वो मुरझाने लगी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment